Wrong or Right islam showcased in Hansal Mehta's film Faraaz - a podcast by ABP Live Podcast

from 2023-02-17T17:37:30

:: ::

हंसल मेहता एक भारतीय फिल्म अभिनेता,निर्माता,निर्देशक और लेखक हैं । वह हिंदी सिनेमा में सिटीलाइटस और शाहिद जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। दिग्गज फिल्ममेकर हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ की रिलीज रोकने के मामले को लेकर सुर्ख़ियों में रही. यह फिल्म साल 2016 में ढाका में हुए आतंकी हमलों पर आधारित है. हालांकि हाईकोर्ट ने ‘फराज’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. दरअसल, दो पीड़ितों की माताओं ने फिल्म की रिलीज को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और तलवंत सिंह की खंडपीठ ने फिल्म निमार्ताओं को निर्देश दिया था कि वे फिल्म में पेश किए गए डिस्क्लेमर का ‘गंभीरता से पालन’ करें. डिस्क्लेमर में कहा गया है कि फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है लेकिन इसमें निहित तत्व पूरी तरह से काल्पनिक हैं. हंसल मेहता ने Faraaz से क्या सही और गलत इस्लाम दिखाने की कोशिश की है, जानें अमित भाटिया के साथ Bollywood Kisse में सिर्फ abp Live Podcasts पर 

Further episodes of Bollywood Kisse

Further podcasts by ABP Live Podcast

Website of ABP Live Podcast