माइक्रो कंटनेमेंट जोनों के सभी निवासी कोविड-19 संबंधी जांच करवाएं: अपनीत रियात - a podcast by EDITOR- ADESH PARMINDER SINGH

from 2020-08-11T13:30:30

:: ::

होशियारपुर, 11 अगस्त:
जिले में बढ़ रहे कोविड केसों के मद्देनजर वायरस की कड़ी को तोडऩे के लिए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कह कि माइक्रो कंटनेमेंट जोनों के सभी निवासियों को कोविड टैस्ट करवाने की अपील करते हुए लोगों को इसके लिए स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करने के लिए कहा।
आज यहां मुकेरियां तहसील के गांव रणसोता को माइक्रो कंटनेमेंट जोन घोषित करते हुए अपनीत रियात ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि माइक्रो कंटनमेंट जोनों के निवासी जल्द से जल्द अपने टैस्ट करवाएं क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि जल्द टैस्ट यकीनन जल्द इलाज व जल्द कंटेनमेंट जोन खुलने में सहायक होंगे। उन्होंने बताया कि माइक्रो कंटेनमेंट जोनों में तीन दिनों के अंदर सैंपल लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में रणसोता गांव सहित जिले में पांच माइक्रो कंटनमेंट जोन हैं, जिनमें वार्ड नंबर 6 नजदीक दीप कालोनी नंगल रोड गढ़शंकर, वार्ड नंबर 4 मोहल्ला जौड़ा, वार्ड नंबर 11 मोहल्ला रैंका गढ़शंकर, मोहल्ला गुरु गोबिंद सिंह नगर, गली नंबर 1 से 7 व

---

This episode is sponsored by
· Anchor: The easiest way to make a podcast. https://anchor.fm/app

---

Send in a voice message: https://anchor.fm/cdtnews/message

Further episodes of CDT NEWS PODCAST

Further podcasts by EDITOR- ADESH PARMINDER SINGH

Website of EDITOR- ADESH PARMINDER SINGH