Know why Union Minister Mansukh Mandaviya advised people seriously ill with Covid not to do hard work for 1-2 years - a podcast by ABP Live Podcast

from 2023-11-21T20:01:14

:: ::

कोरोना का जो दौर रहा है वो भले २-३ साल रहा हो, लेकिन वो हमें आज भी सबसे लंबा दौर लगता है , सबसे मुश्किल दौर लगता है , और हर एक शक़्स की ज़िन्दगी का अहम् हिस्सा है कोरोना, क्यूंकि ऐसा कोई शक़्स नहीं उस दौरान का जिसकी ज़िन्दगी में कोरोना ने कुछ बदला न हो , कहीं किसी ने अपनों को खोया, किसी ने करियर को खोया, किसी ने उस लॉकडाउन  में कीमती वक़्त को खोया है और भी बहुत कुछ जो शायद हम बयान नहीं कर सकते क्यूंकि जिसने सहा है वो ही बेहतर जानता है। इसलिए जब-जब कोरोना से रिलेटेड कोई खबर आती है नज़र और कान एकदम एक्टिव हो जाते हैं और हम जानना चाहते हैं की क्या हो रहा है अब। ऐसे ही अभी एक एक रिसर्च आयी आईसीएमआर  ने की पता लगाने के लिए आखिर कम उम्र में लोगों को दिल का दौरा क्यों पड़ रहा है ? केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड से गंभीर तौर पर बीमार पड़े लोगों को एक-दो साल तक कड़ी मेहनत वाला काम या ज्यादा एक्सरसाइज न करने की सलाह दी है। क्या कारण है? वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने रिसर्च में पाया की कोरोना के बाद हर उम्र के लोगों को heart problem होने का खतरा बना हुआ है? क्यों ? जानिए ऐसे बहुत से सवालों के जवाब FYI में सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर जहाँ हमारे साथ हैं Dr. Udgeath Dhir, DIRECTOR CARDIO THORACIC VASCULAR SURGERY,  Fortis Gurgaon

Further episodes of FYI - For Your Information

Further podcasts by ABP Live Podcast

Website of ABP Live Podcast