Why is watermelon linked to Palestine protests? - a podcast by ABP Live Podcast

from 2023-11-15T19:12:07

:: ::

वाटरमेलन यानी तरबूज, जिसे आप गर्मियों में खाते हैं और इस इमोजी का इस्तेमाल कर इंस्टा पे कूल और लाइट समर कैप्शन डालते हैं लेकिन इसी इमोजी का मतलब किसी के लिए काफी सीरियस है। इज़राइल-हमास युद्ध के मद्देनजर, यह इमोजी  एक बार फिर अनगिनत सोशल मीडिया पोस्ट पर सामने आया है। आखिर क्यों हो रहा है इसका इस्तेमाल चलिए जानते हैं इसके बारे में आज के FYI में सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर . फ़िलिस्तीनी प्रतीक के रूप में तरबूज़ का उपयोग कोई नई बात नहीं है। यह पहली बार 1967 में छह दिन के युद्ध के बाद उभरा, जब इज़राइल ने वेस्ट बैंक और गाजा पर कण्ट्रोल कर लिया और ईस्ट यरुशलम पर कब्जा कर लिया।

Further episodes of FYI - For Your Information

Further podcasts by ABP Live Podcast

Website of ABP Live Podcast